ये कुत्ते को क्या हो गया? लगातार 3 दिन से कर रहा बजरंगबली की परिक्रमा, देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक कुत्ता तीन दिनों से बजरंगबली की मूर्ति की लगातार परिक्रमा कर रहा है. इस अद्भुत घटना को देखने के लिए भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

बजरंगबली की मूर्ति का परिक्रमा करता कुत्ता Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक हैरान करने वाली घटना देखने को मिल रही है. यहां एक कुत्ता दिन दिन से बिना थके, बिना रूके बजरंगबली की मूर्ति का परिक्रमा कर रहा है. एक कुत्ते को ऐसा करते देखकर मौके पर मजमा लग गया है. दूर दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं और पूजा पाठ शुरू हो गया है. इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही है. कोई कह रहा कि भैरवनाथ बजरंग बली की परिक्रमा कर रहे तो कोई अन्य कहानी बता रहा है.

मामला बिजनौर में नगीना तहसील क्षेत्र के नंदपुर गांव में बने हनुमान मंदिर का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब चार बजे एक कुत्ता मंदिर में घुस आया और देखते ही देखते बजरंगबली की मूर्ति की परिक्रमा करने लगा. पहले तो पुजारी आदि ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते को परिक्रमा करते देखकर उनके पांव थम गए. उसी समय से यह कुत्ता बिना थके बिना रूके लगातार परिक्रमा कर रहा है.

सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

देखते ही देखते यह खबर मंदिर से निकलकर पूरे गांव में और गांव से निकलकर आसपास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई. रही सही कसर सोशल मीडिया ने पूरा कर दिया. इस घटना के खबर, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे हैं. यही वीडियो और तस्वीरें देखकर लोग दूर-दूर से देखने के लिए भी आ रहे हैं. चूंकि कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसलिए लोगों ने उसे ठंड से बचाने के लिए पॉलिथीन की शीट लगा दी है.

घटना को लोग बता रहे चमत्कार

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुत्ता न तो बोल रहा है और ना रूक रहा, बल्कि लगातार परिक्रमा कर रहा है. इसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं. इसे चमत्कार बता रहे हैं. इसे देखने के लिए इस मंदिर की ओर आने वाले सभी रास्तों में लोगों की कतारें लग गई हैं. लोग हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़े चले आ रहे हैं. इससे व्यवस्था प्रभावित होने लगी है. हालात को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है.