बिजनौर: बेटी के जन्म से नाराज था पति, गला घोंटकर की पत्नी की हत्या… फिर चुपचाप किया अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस हत्या के बारे में किसी को जनकारी न हो पाए इसके लिए उसने चुपके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. जब तक महिला के घरवाले श्मसान घाट पर पहुंचे, महिला का शव पूरी तरह से जल चुका था.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया और पति को बेटे की चाह थी. बेरहम पति मासूम बेटी के चेहरे को भी देखकर नहीं पिघला और उसने लगा घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी. नवजात बच्चे को उसकी मां से हमेशा के लिए दूर कर दिया. एक पिता बेटी के जीवन का सुरक्षा कवच की तरह होता है, लेकिन इस घटना में पिता ही बेटी का इतना बड़ा दुश्मन बन बैठा कि इसकी सजा उसने अपनी पत्नी को दे दी.
नजीजाबाद के मधोपुर की रहने वाली रूबी की शादी धामपुर के गजरौला के रहने वाले मुकुल चौहान से हुई थी. शादी के पहले तक मुकुल की सच्चाई रूबी के घरवालों को नहीं पता थी. शादी के बात पता चला कि मुकुल को बहुत ज्यादा शराब पीने की आदत है. वो शराब पीकर रूबी के साथ मारपीट भी करता था.
झगड़े बाद भी पति के साथ वापस भेज दिया गया
कई बार दोनों के बीच का झगड़ा इतना ज्यादा हो जाता था कि रूबी घर छोड़कर मायके चली जाती थी. रूबी के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई जाती है लेकिन, बेटी के घर टूटने के डर से घरवाले उसे फिर से समझाकर वापस ससुराल पति मुकुल के साथ भेज दिया करते थे. लेकिन, उन्हें कहां पता था कि एक दिन वो अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो देंगे.
दो हफ्ते पहले रूबी ने बेटी को दिया जन्म
रूबी और मुकुल की शादी 2024 में हुई थी. करीब दो हफ्ते पहले रूबी ने बेटी को जन्म दिया. इस बात को लेकर मुकुल चिढ़ा हुआ था. उसे बेटा चाहिए था बेटी नहीं. इसी खुन्नस में उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बारे में किसी को जनकारी न होने पाए इसके लिए मुकुल ने चुपके से उसका शेरकोट खो बैराज में अंतिम संस्कार भी कर दिया.
जब रूबी के मरने और अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने रूबी के घरवालों को इसके बारे में बताया. मायके वाले जब रूबी के ससुराल पहुंचे तो मौके से पूरा परिवार फरार था. जब वो शेरकोट खो बैराज पहुंचे तो देखा कि रूबी के शव पूरी तरह से जल चुका था.
फिलहाल फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच कर रही है. मौके से रूबी के कपड़े भी मिले हैं. धामपुर के सीओ ने कहा कि आरोपी पति मुकुल और उसकी मां को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. दोनों पर केस दर्ज कर दिया गया है.



