मुंशी को उठक- बैठक लगवाना पड़ा भारी, IAS रिंकू सिंह राही का हो गया ट्रांसफर

IAS रिंकू सिंह राही का ट्रासफर शाहजहांपुर से लखनऊ राजस्व परिषद में कर दिया गया है. एक वकील के मुंशी को उठक-बैठक की सजा देने के विवाद के बाद यह तबादला देखने को मिला है. हांलाकि बाद में IAS रिंकू ने खुद उठक-बैठक करके माफी मांगी थी. उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

IAS रिंकू सिंह राही का हो गया तबादला

प्रशासनिक गलियारों में उस समय गहमागहमी के हालात पैदा हो गए, जब शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में तैनात IAS रिंकू सिंह राही का तबादला राजस्व परिषद, लखनऊ कर दिया गया. उनका तबादला ऐसे समय में हुआ जब हाल ही में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया था. उन्होंने एक एक वकील के मुंशी को उठक-बैठक की सजा दी थी. लेकिन जब विवाद बढ़ा तो बाद में खुद भी उठक-बैठक करके माफी मांगते नजर आए.

हांलाकि प्रशासन इस ट्रासफर को सामान्य प्रक्रिया करार दे रहा है लेकिन उठक- बैठक कांड के बाद सरकार ने उनको लेकर जो फैसला लिया है, इसके मायने कुछ अलग ही निकाले जा रहे हैं.

ऐसे बढ़ा मामला

IAS रिंकू सिंह राही 29 जुलाई को SDM के रूप में कार्यभार संभालने के बाद राही ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक वकील का मुंशी परिसर में खुले में शौच कर रहा था. राही ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उसे कान पकड़कर उठक-बैठक करने की सजा दे दी. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद वकीलों की नाराजगी देखने को मिली. जिसे लेकर तहसील में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

वकीलों का आरोप था कि परिसर में शौचालयों की स्थिति खराब है, जिसके चलते मुंशी ने मजबूरी में खुले में शौच किया. उनका कहना था कि यह प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ. मुंशी को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना गलत था.

IAS ने भी लगाई उठक- बैठक

IAS ने वकीलों से बात की और स्वच्छता की जिम्मेदारी स्वीकार की. इसके साथ ही उन्होंने 5 बार कान पकड़कर उठक-बैठक की. उन्होंने कहा कि मैंने लोगों को शौचालय इस्तेमाल करने के लिए कहा था, लेकिन जब वकीलों ने बताया कि परिसर की गंदगी हमारी जिम्मेदारी है, तो मैंने इसे स्वीकार किया और सजा अपने ऊपर भी लागू की.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. अब उनके ट्रांसफर को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके चलते ये मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.