लखनऊ: सीबीसीआईडी के ASP की पत्नी ने किया सुसाइड, घर में फंदे से लटकी मिली लाश; उठे कई सवाल
लखनऊ की पुलिस लाइन में ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी की लाश फंदे से लटकी मिली. हांलाकि इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन कहा जा रहा कि पारिवारिक तनाव या मानसिक अवसाद के चलते उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. पुलिस इसके सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है. सीबी-सीआईडी (CB-CID) में तैनात पुलिस अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी की आत्महत्या मामला सामने आया है. बुधवार को पुलिस लाइन स्थित उनके सरकारी आवास में उनकी पत्नी का शव पंखे से लटकता मिला. इस घटना के चलते सनसनी फैल गई है.
सूचना मिलते ही महानगर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि ये मामला आत्महत्या का हो सकता है. फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.
घर पर अकेली थी मृतका
सूत्रों के मुताबिक जब यह घटना हुई तब ASP की पत्नी अपने आवास में अकेली थीं. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. इसके साथ ही पारिवारिक तनाव या मानसिक अवसाद की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इन बातों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.
आखिर क्या है वजह
ASP मुकेश प्रताप सिंह अभी CB-CID में तैनात हैं. उनका आवास लखनऊ की पुलिस लाइन में ही है. जहां उनकी पत्नी रह रही थीं. हांलाकि इस बात को भी पक्के तौर पे कह पाना मुश्किल है कि घटना के समय वे घर पर थे कि नहीं. लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आत्महत्या की असली वजह है क्या. बहरहाल इसके कारण का पता तो पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल सकेगा.



