लखनऊ में चकबंदी यूनियन अध्यक्ष राजकुमार सिंह की गोली लगने से मौत

चकबंदी यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में गोली लगने से मौत खबर है. हांलाकि गोली चलने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है और पुलिस मौत का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी एरिया में चकबंदी यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौजूद है. पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. हांलाकि गोली चलने के कारण का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है.

सूत्रों के मुताबिक राजकुमार सिंह पिछले कई सालों से चकबंदी यूनियन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाते रहे हैं. इसी के चलते विभाग में उनका काफी दबदबा था. ऐसा कहा जाता है कि वे कई बड़े नेताओं के ज्योतिषचार्य भी रहे थे. जिससे राजनीतिक गलियारों में भी उनकी गहरी पैठ मानी जाती है.

पुलिस ने ये बताया

पुलिस का कहना है कि मौके से एक लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है. सम्भवता ये माना जा रहा है कि ये आत्महत्या का मामला भी हो सकता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद उनके घर वालो को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्डम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि उनको नजदीक से गोली लगी है या दूर से इसी से उनकी मौत का पता लगाने में मदद मिल सकेगी. हांलाकि जांच जारी है.