मुस्तफिजुर रहमान को खेलने दिया तो… शाहरुख खान की टीम पर भड़के BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर
आईपीएल में शाहरुख खान की टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मतफिजुल रहमान को बड़ी बोली लगाकर खरीदा है. वहीं, अब उनके भारत में खेलने की इच्छा सामने आने के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इसे दुखद बताते हुए KKR टीम के बहिष्कार की अपील की है.
आईपीएल 2026 की की मिनी-नीलामी में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अभिनेता शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा है. अब उनके भारत में खेलने की इच्छा सामने आने के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया है. इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तीखी और विवादित प्रतिक्रिया दी है.
लोनी (गाजियाबाद) से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को कहा कि यह फैसला बेहद दुखद है और इससे पूरे देश में आक्रोश है. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए खिलाड़ी को भारत में खेलने की अनुमति न देने की मांग की. साथ उसे भारत में खेलने देने पर देशभर में विरोध करने की भी बात कही है.
भारत की जनता का पैसा एक ऐसे जिहादी को देगा…
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारत की जमीन पर खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, ‘शाहरुख खान भारत की जनता का पैसा एक ऐसे जिहादी को देगा जिसके देश में हमारी मां बेटियों की हत्या और बलात्कार हुए है. अगर संबंधित खिलाड़ी को भारत में खेलने दिया गया तो इसका देशभर में विरोध होगा.’
संगीत सोम ने SRK को बताया था देश का गद्दार
बीजेपी विधायक ने शाहरुख खान की टीम के बहिष्कार की अपील की और सभी वर्गों से इसका विरोध करने की बात कही. इससे पहले बीजेपी नेता संगीत सोम ने अभिनेता शाहरुख खान को देश का गद्दार बताया था. सोम ने कहा, एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है और दूसरी तरफ आईपीएल में क्रिकेटरों को खरीदने का काम किया जा रहा है.
दरअसल, बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को 16 दिसंबर को अबू धाबी में IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में खरीदा गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को ₹9.20 करोड़ की मोटी बोली लगाकर खरीदा था. मुस्तफिजुर रहमान आईपीआल-2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का हिस्सा थे.