3 करोड़ के लिए पति-पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, नशेड़ी को जिंदा जलाकर खुद को मरा दिखाया

चित्रकूट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फर्जी तरीके से बीमा क्लेम के लिए आरोपी पति-पत्नी ने एक युवक को कार में जिंदा जलाकर मार डाला. इस वारदात को कुरूप फिल्म की स्टाइल में अंजाम दिया गया. पुलिस जांच में पूरा मामला उजागर हुआ और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार Image Credit:

चित्रकूट से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां के राजापुर इलाके के रहने वाले एक नशेड़ी युवक को जिंदा जलाकर मार डाला गया. इस वारदात को इसलिए अंजांम दिया गया ताकि बीमा क्लेम के जरिए फर्जी तरीके से 3 करोड़ रुपए हड़पे जा सकें. आरोपियों ने इस वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया और उन्होंने इसकी प्रेरणा साउथ की मशहूर फिल्म ‘कुरूप’ से ली.

पुलिस को बताई पूरी कहानी

घटना 30 जून की है. आरोपी सुनील सिंह ने अपनी कार में एक नशेड़ी युवक को बैठाया और कार को आग के हवाले कर दिया. जिसके चलते युवक आग की चपेट में आ गया और वो जिंदा जल गया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. उसने इस वारदात को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया, इसमें उसके साथ उसकी पत्नी भी शामिल थी. हादसे के बाद पत्नी ने दावा किया कि कार में उसके पति की मौत हो गई है. उसने ये साजिश बीमा कंपनी से करीब 3 करोड़ रुपए के क्लेम के लालच में की.

पुलिस ने की पड़ताल

पहले तो इसे एक दुर्घटना समझा गया, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को इसके कई क्लू मिले. जब पत्नी से घटना को लेकर सवाल किए गए, तो वो सवालों में फंसती चली गई और आखिर में उसने पूरी सच्चाई बयां कर दी. पता चला कि ये एक कार एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या की एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें पति-पत्नी दोनों शामिल थे. दोनों ने यह सब पैसों के लालच में किया.

आरोपी पति- पत्नी गिरफ्तार

इस मामले की तह तक पहुंचने में चित्रकूट पुलिस और SOG टीमों का अहम रोल रहा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में मारे गए युवक की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट के जरिए उसकी फैमिली तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

इस हत्याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं. घटना को अंजाम देने के बाद उसने चित्रकूट में इसे एक्सीडेंट तौर पे पेश करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अपनी सूझबूझ के जरिए मामले का खुलासा करने में कामयाब रही.

Latest Stories

बिना रेडियोलॉजिस्ट कैसे हुई डीएम की बेटी की जांच? बांदा के अस्पताल में हफ्तों से बंद है अल्ट्रासाउंड केंद्र

नम्रता के एकाउंट में शीला ने धोखे से करा लिया KYC, दो बार में निकाले साढ़े नौ लाख; ऐसे हुआ खुलासा

बांदा BJP में महासंग्राम, आपस में लड़ बैठे सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष; किसने किया 120 करोड़ का घोटाला?

आगरा: इस टाउनशिप में 637 लोगों को मिलेगा अपना घर, MP-MLA का भी होगा आशियाना; जानें पूरी योजना

इंस्टाग्राम पर दोस्ती… शादीशुदा महिला से कर बैठा एकतरफ़ा प्यार, सपना टूटा तो पति-पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

श्मशान घाट पर महिला संग गुलछर्रे उड़ाते दिखे BJP नेता, लोगों ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी; वायरल हो रहा वीडियो