Ghaziabad में किराया मांगना मकान मालकिन को पड़ा भारी, पति-पत्नी ने किया मर्डर
गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में किराया मांगना एक मकान मालकिन के लिए जानलेवा साबित हुआ. दरअसल, शिक्षिका दीपशिखा शर्मा 4-6 महीने का बकाया किराया वसूलने किरायेदार अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता के फ्लैट पर गईं. विवाद बढ़ा तो दंपती ने दीपशिखा शर्मा के सिर पर कुकर से वार किया और दुपट्टे से गला घोंटा. हत्या के बाद शव के टुकड़े कर लाल सूटकेस में भर बेड के नीचे छिपाया. मेड ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पति-पत्नी सूटकेस लेकर भागने की फिराक में थे, लेकिन पकड़े गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.




