Ghaziabad में भी सामने आया गंदा पानी संकट, TV9 की ग्राउंड रिपोर्ट में जानें पूरा सच
इंदौर की तरह ही गाजियाबाद के साहिबाबाद में दूषित पानी की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है. कई सोसाइटी में नलों से बदबूदार, गंदा पानी आ रहा है, जिससे पेट दर्द-उल्टी जैसी शिकायतें बढ़ी हैं. निवासियों ने नारेबाजी की और जल निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया. TV9 की ग्राउंड रिपोर्ट में लोगों ने कहा, ‘पानी पीने लायक नहीं, बच्चे बीमार पड़ रहे.’ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और पानी के सैंपल जांचे जा रहे. नगर निगम और गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी को सूचना दी गई. पाइपलाइन लीकेज की जांच शुरू हो गई है.




