Ghaziabad में इस सोसाइटी के लिफ्ट से है खतरा! 12वीं मंजिल से धड़ाम से नीचे गिरी

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में लिफ्ट हादसे का शिकार हो गई. संचार रेजिडेंसी सोसाइटी में 12वीं मंजिल से लिफ्ट अचानक तेज रफ्तार से धड़ाम से नीचे गिर गई. लिफ्ट में सवार व्यक्ति ने बताया, ‘बटन दबाया ही था कि लिफ्ट फ्री फॉल की तरह नीचे आई.’ चीख-पुकार मच गई. हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसके पैर में फ्रैक्चर है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोसाइटी वालों में दहशत का माहौल है. सोसाइटी की कई लिफ्ट पहले भी खराब चल रही थीं. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.