गोंडा: नहर में पलटी शिवभक्तों की बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों समेत11 की मौत; मचा हड़कंप
गोंडा के सीहागांव में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया है. यह सभी लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे

उत्तर प्रदेश में गोंडा के सीहागांव में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया है. यह सभी लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे. इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता मजरा रेहरा में नहर के किनारे अचानक से इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते नहर में पलट गई.
इस घटना में 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. वहीं बड़ी मुश्किल से बच कर निकले बाकी चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और तुरंत बचाव व राहत कार्य शुरू किया. इतने में मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो सवार सभी लोगों को गाड़ी में से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित किया है. इनमें नौ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
बोलेरो में ठूंस कर भरे थे लोग
घटना जानकारी मिलते ही इनके घरों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के मुताबिक सावन के आखिरी सोमवार को पृथ्वीनाथ मंदिर में भगवान शिव के अभिषेक करने के लिए बोलेरो में सवार होकर 15 लोग जा रहे थे. इटियाथोक थाना क्षेत्र में नहर की पटरी से गुजरते समय अचानक इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी के ड्राइवर ने संभालने की बहुत कोशिश की. बावजूद इसके, गाड़ी लहराते हुए नहर में उतर गई.
4 लोगों को बचाया गया
इस घटना में गाड़ी का गेट नहीं खुल पाने की वजह से गाड़ी में सवार सभी लोग फंसे रह गए. इतने में गाड़ी में पानी भर गया और डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से चार लोगों को जिंदा बचा लिया. इन चारों लोगों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इनके घर वालों को सूचित कर दिया है.
सीएम योगी ने किया मदद का ऐलान
हादसे की सूचना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल गोंडा के डीएम से फोन पर बात की और मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया है. इसी के साथ उन्होंने इस हादसे में बचाए गए लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.



