पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट, फिर ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्था पर बवाल… महिला रिक्रूट्स के हंगामे के बाद PAC कमांडेंट सस्पेंड

गोरखपुर में यूपी पुलिस की प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के विरोध पर पीएसी के सेनानायक को सस्पेंड कर दिया गया है. मौके पर अव्यवस्था और प्रेग्नेंसी टेस्ट को लेकर महिला सिपाहियों के बीच आक्रोश देखा गया.

ADG पीएसी आरके स्वर्णकार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रेनिंग कर रही महिला सिपाहियों ने एक पीएसी के एक सेनानायक के खिलाफ विरोध किया. इस विरोध के बाद 26वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आनंद कुमार को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इसी मामले में प्लाटून कमांडर संजय राय भी निलंबित कर दिए गए हैं. महिला सिपाहियों की तरफ से इनपर अभद्रता का आरोप लगाया गया.

फिलहाल, यहां पर अब एडिशनल एसपी निहारिका शर्मा को नए सेनानायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ADG पीएसी आरके स्वर्णकार को जब इसकी जानकारी मिली तो वो भी मौके पर, ट्रेनी सिपाहियों की समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे. यहां पर एसपी अनिल कुमार-1 को नया प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है. यहां पर एक टेस्ट को लेकर प्रशिक्षु महिला सिपाही के बीच गुस्सा देखा गया.

प्रेग्नेंसी टेस्ट का दिया था आदेश

यहां पर ट्रेनी महिला सिपाहियों ने अविवाहित युवतियों के लिए जारी किए प्रेग्नेंसी टेस्ट का विरोध किया. इस तरह के आदेश के आने के बाद रिक्रूट की गई महिला सिपाहियों के बीच गुस्सा देखा गया. इस मामले में डीआईजी रोहन पी ने सीएमओ को लेटर लिखकर आदेश जारी किया था, जिसको लेकर आईजी ने इस आदेश को निरस्त किया और नियम के मुताबिक, एफिडेविड देने की बात कही.

बिजली पानी की भी हुई समस्या

महिला रिक्रूटों ने कहा कि उन्हें जरूरी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है न तो उन्हें बिजली मिल रही है और न ही पानी, ऐसे में उन्हें काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं. इस तरह की समस्याओं के विरोध में महिला सिपाहियों ने सड़क पर जमकर विरोध किया. मामले को ज्यादा बिगड़ता हुआ देख अब इसमें सीनियर अधिकारियों का हस्तक्षेप सामने आया है, जिनमें से कई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. पीएसी के सेनानायक आनंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया.