मारपीट की, भूखा रखा, फिर MMS कर दिया वायरल, फूट-फूटकर रोते हुए पत्नी ने बताई पति की करतूतें

जालौन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने परिवार के साथ मिलकर पहले एक्सट्रा दहेज की मांग की. मांग पूरी ना होने पर पत्नी के साथ मारपीट की. फिर भूखा भी रखा. इसके बाद उसने धोखे से पत्नी का अश्लील MMS भी बनाकर वायरल कर डाला.

जालौन में पति ने पत्नी का MMS कर दिया वायरल ( AI Image) Image Credit:

जालौन में एक दहेज लोभी पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया. इसकी शिकायत खुद उस शख्स की पत्नी ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान से की. इस दौरान वह फूट-फूटकर रो पड़ी. उसने अपने पति पर अश्लील वीडियो वायरल करने के साथ-साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने पुलिस को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जालौन के गोहन थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी 25 फरवरी 2024 को झांसी के मोंठ कस्बे महावीरनपुरा निवासी राजा भैया पुत्र ओम नारायण से हुई थी. विवाहिता के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों की तरफ से और भी दहेज की डिमांड शुरू कर दी गई.

शादी वाले दिन एक्स्ट्रा दहेज आइटम्स थी डिमांड

उसने बताया जिस दिन शादी थी उसी दिन ससुरालियों ने ननद के पति और अन्य रिश्तेदारों के लिए सोने की जंजीर की मांग की. मेरे पिता उनकी मांग को पूरा नहीं कर पाए. इससे ससुराल पक्ष के लोग नाराज हो गए. धीरे-धीरे ये नाराजगी उत्पीड़न में बदल गई.

ससुराल वालों ने मिलकर की विवाहिता से मारपीट

6 अप्रैल 2024 को पीड़िता के साथ मारपीट की गई. उसने इसकी सूचना अपनी बहन और पिता को दी. बड़ी बहन ने ससुराल पहुंचकर मामला शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन 30 मई 2024 को स्थिति फिर बिगड़ गई जब ससुराल के लोगों ने फिर से उसके साथ मारपीट की.

बचने के लिए पीड़िता ने खुद को कमरे में किया था बंद

बचने के लिए पीड़िता ने खुद को ऊपर के कमरे में बंद कर लिया. आरोप है कि पति राजा भैया और उसके परिवारवालों ने ऊपर का जाल और कमरे की सुरक्षा जाल काटने का प्रयास किया, जिसका वीडियो पीड़िता ने बनाकर पुलिस को भेजा. पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने ले जाकर सुरक्षित किया, मगर समझौता न होने पर वह मायके लौट आई.

पत्नी का अश्लील MMS बनाकर कर दिया वायरल

इसके बाद ससुराल वालों ने राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल करते हुए मोंठ थाने में पीड़िता, उसके पिता और रिश्तेदारों पर फर्जी डकैती का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसी बीच पीड़िता के मुताबिक, 18 अगस्त 2025 को पति ने चोरी-छिपे वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील MMS बना लिया और इसे फर्जी फेसबुक आईडी से वायरल कर दिया. जानकारी होते ही पीड़िता ने पुलिस में शिकायत देकर आईडी बंद कराई.

पत्नी ने खाना-पीना बंद करने का भी लगाया आरोप

पीड़िता ने महिला आयोग को बताया कि ससुराल में उसका खाना-पीना तक बंद कर दिया गया था. वह गंभीर मानसिक स्थिति से गुजर रही है. उसकी दर्दनाक दास्तां सुनकर आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने मामले को अत्यंत गंभीर माना. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़िता के खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों की समीक्षा की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़िता को तत्काल सुरक्षा और कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए हैं.

Latest Stories