‘शासन के आदेश पर आया हूं’, कानपुर CMO विवाद का निपटारा, हरिदत्त नेमी ने संभाली कुर्सी
कानपुर के पूर्व सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी को हटाए जाने के बाद हाई कोर्ट ने उनके सस्पेंशन पर रोक लगा दी थी. अब नए आदेश के साथ डॉ नेमी ने सीएमओ का पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने बताया कि वे शासन के आदेशानुसार पदभार संभाल रहे हैं. इससे पहले डॉ नेमी और उनके प्रतिस्थापन के बीच पद को लेकर विवाद हुआ था.

उत्तर प्रदेश में कानपुर के पूर्व सीएमओ और हाइकोर्ट से स्टे लेकर आए डॉ हरिदत्त नेमी ने आखिरकार सीएमओ के पद पर ज्वाइन कर लिया है. कई दिनों की आपाधापी की स्थिति के बाद अब आखिरकार उन्होंने सीएमओ की पोस्ट पर ने ज्वाइन कर लिया है. टीवी 9 से बात करते हुए नेमी ने बताया कि शासन के आदेश पर उन्होंने ज्वाइन किया है.
कानपुर के पूर्व सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी की काफी शिकायतें मिलने के बाद डीएम ने उनको हटाने की संस्तुति शासन से कर दी थी. उनके ऊपर मनमाने ट्रांसफर, आदेशों का पालन ना करना, अधीनस्थों पर पकड़ ना होना समेत कई गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद शासन ने डॉ हरिदत्त नेमी को सस्पेंड कर दिया और कानपुर का नया सीएमओ श्रावस्ती से डॉ उदयनाथ को बना दिया. शासन के आदेश के खिलाफ डॉ हरिदत्त नेमी ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने डॉ हरिदत्त नेमी के सस्पेंशन पर रोक लगा दी. इतना ही नहीं बल्कि डॉ उदयनाथ के कानपुर ट्रांसफर ऑर्डर पर भी रोक लगा दी.
हरिदत्त नेमी का सस्पेंशन खत्म
इस ऑर्डर के होने के बाद डॉ हरिदत्त नेमी कानपुर पहुंचे थे और सीएमओ की सीट पर बैठ कर अपने को सीएमओ घोषित कर दिया. इसकी जानकारी जब डॉ उदयनाथ को हुई तो वो भी ऑफिस पहुंच गए और दोनों सीएमओ एक साथ बैठे हुए दिखाई पड़े. सीएमओ डॉ उदयनाथ का कहना था कि हाइकोर्ट के आदेशों का सभी को पालन करना होता है लेकिन, डॉ हरिदत्त नेमी को यह आदेश शासन में देकर प्रक्रिया के तहत आना चाहिए था. वो सीधे यहां आकर सीएमओ नहीं बन सकते. डॉ उदयनाथ ने खुद के सीएमओ होने का दावा किया था.
इसके बाद शासन ने नया आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत डॉ उदयनाथ को वापस श्रावस्ती भेज दिया गया है. इसके साथ हो दूसरा ऑर्डर भी किया गया है जिसके तहत डॉ हरिदत्त नेमी का सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है. यह ऑर्डर होने के बाद गुरुवार को डॉ हरिदत्त नेमी सीएमओ ऑफिस पहुंचे और ज्वाइन किया. उन्होंने कहा कि शासन के आदेश पर वो ज्वाइन करने आए हैं. इसके अलावा किसी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया.



