Kanpur के इस गांव के लोग ‘गंगा’ का पानी पीने से भी डर रहे, किसने घोला जहर?
पानी… जो जिंदगी की सबसे बुनियादी जरूरत है… लेकिन सोचिए अगर वही पानी किसी गांव के लिए ज़िंदगी नहीं, बीमारी बन जाए तो? आज हम आपको दिखाएंगे उस गांव की सच्चाई, जहां लोग गंगा का पानी पीने से भी डर रहे हैं… जहां नदी में गिर रहे ज़हरीले नाले ने पूरे इलाके पर बीमारी का साया फैला दिया है. TV9 संवाददाता विपिन चौबे ने जाना गांव में पड़ताल की. इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कि आखिर कौन गंगा में ज़हर घोल रहा है? और कैसे एक पूरा गांव इस खामोश मौत से जूझ रहा है?




