बहन की सर्जरी कराने आए भाई को पीटा, टॉयलेट के पास धक्का देकर गिराया…KGMU में गार्ड की गुंडागर्दी

उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से सुरक्षा गार्डों की गुंडागर्दी सामने आई है. यूरोलॉजी विभाग में अपनी बहन की सर्जरी कराने आए एक भाई के साथ गार्ड ने मारपीट की और उसे धक्का देकर गिरा दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि बिना किसी कारण मारपीट की गई और मामले को दबाने की कोशिश की गई.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चिकित्सा विश्वविद्यालय, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक बार फिर गार्डों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यूरोलॉजी विभाग में अपनी बहन की सर्जरी कराने आए एक भाई को गार्ड ने न केवल पीटा, बल्कि टॉयलेट के पास धक्का देकर गिरा भी दिया. इस घटना ने KGMU में मरीजों और तीमारदारों के साथ गार्डों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़ित का आरोप है कि बिना किसी ठोस कारण के मारपीट की गई और मामले को दबाने की कोशिश की गई.

लखीमपुर खीरी के रहने वाले सज्जाद अपनी बहन की किडनी में पथरी की सर्जरी के लिए KGMU आए थे. सज्जाद ने बताया कि शुक्रवार को उनकी 40 साल की बहन को यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने जांच के बाद सोमवार को सर्जरी की तारीख दी. शनिवार को सज्जाद अपनी बहन के पास थे. इस दौरान उन्हें वॉशरूम जाना था, लेकिन टॉयलेट में सफाई चल रही थी. सफाईकर्मी ने उन्हें थोड़ी देर रुकने को कहा, क्योंकि गैलरी में भी पोछा लगाया जा रहा था.

सज्जाद ने बताया कि मैं टॉयलेट के पास खड़ा था. तभी गार्ड ने मुझे आवाज देकर बुलाया. मुझे नहीं पता था कि उन्हें क्या काम था. मैंने कहा कि पोछा सूखने के बाद दो मिनट में आता हूं, क्योंकि मुझे टॉयलेट भी जाना था. लेकिन, गार्ड भड़क गए. वो भागकर मेरे पास आए, मुझे मारा और धक्का देकर गिरा दिया. उनका ये व्यवहार बिल्कुल समझ से परे था.

मामले को दबाने की कोशिश

घटना के बाद सज्जाद सहम गए. मौके पर मौजूद एक जूनियर डॉक्टर ने गार्ड को फटकार लगाई, लेकिन मामला यहीं दबा दिया गया. सज्जाद ने कहा कि मैं लखीमपुर खीरी से अपनी बहन का इलाज कराने आया हूं. बाहरी होने की वजह से मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. अगर मेरे साथ बिना वजह मारपीट हो रही है, तो संभव है कि गार्ड दूसरों के साथ भी ऐसा करते हों. उन्होंने KGMU में गार्डों के आक्रामक रवैये पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की.

डॉक्टर बोले, नहीं है कोई जानकारी

मरीज की सर्जरी करने वाले यूरोलॉजी विभाग के डॉ. मनोज यादव ने कहा कि महिला मरीज की किडनी में पथरी की सर्जरी हुई है और वह पूरी तरह ठीक है. गार्ड की मारपीट की घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है. KGMU में मरीजों का भारी लोड रहता है, जिसके चलते कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. लेकिन, इलाज में कोई समझौता नहीं किया जाता.

यह कोई पहली घटना नहीं है. KGMU में गार्डों द्वारा तीमारदारों के साथ मारपीट के आरोप पहले भी लग चुके हैं. 22 जून 2025 को ट्रॉमा सेंटर में एक बहन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने भाई के इलाज में लापरवाही और गार्डों द्वारा मारपीट का आरोप लगा रही थी. हालांकि, KGMU प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.