बसंतकुंज योजना के फ्लैटों का आवंटन शुरू, पहले दिन 307 लाभार्थियों को मिले पीएम आवास

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बसंतकुंज योजना के फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 307 लाभार्थियों को आवास मिले हैं. LDA द्वारा आयोजित लॉटरी ड्रा में आवेदकों ने खुद पर्चियां निकालीं. लॉटरी ड्रा का आयोजन 26 जुलाई तक चलेगी.

लॉटरी ड्रॉ में पर्चियां निकालते आवेदक Image Credit: पंकज चतुर्वेदी, टीवी9

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गुरुवार को बसंत कुंज योजना के फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवंटन प्रक्रिया का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया गया. इस दौरान आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी की पर्चियां निकलवायी गईं. पहले दिन लॉटरी ड्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 307 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी का आयोजन 26 जुलाई तक चलेगी. इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति, ओबीसी, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक के आवेदकों को शामिल किया गया. एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि आज पहले दिन आयोजित की गई लॉटरी में 307 सफल लाभार्थियों को भवन आवंटित किए गए हैं. बसंत कुंज योजना के फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया 2 साल से अटकी थी.

फ्लैट की कीमत 4.79 लाख रुपए तय की गई

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसंत कुंज योजना, सेक्टर-I में 4,612 फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया पिछले दो साल से अटकी थी. बसंत कुंज के ये आवास करीब 34 वर्ग मीटर के हैं. ये चार मंजिला बिल्डिंग में बने हैं और हर फ्लैट की कीमत 4.79 लाख रुपए तय की गई है. ये सभी फ्लैट उन लोगों को आवंटित किए जाएंगे, जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपए से कम है.

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने पिछले महीने लॉटरी की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं सामान्य वर्ग के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों को लॉटरी के माध्यम से फ्लैटों की आवंटन की जा रही है, जो शनिवार तक जारी रहेगी.

25 जुलाई को OBC और पिछड़ा वर्ग को मौका

लॉटरी की प्रक्रिया को पहले ही कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी. एलडीए ने लॉटरी कार्यक्रम के लिए सभी श्रेणियों के आवेदकों को अलग-अलग दिन निर्धारित की थी. इसके तहत 24 जुलाई को दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और SC/ST श्रेणी के आवेदकों को मौका मिला. वहीं, 25 जुलाई को ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग जबकि 26 जुलाई को सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आयोजित लॉटरी ड्रा में मौका दिया जाएगा.