शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी के लिए माता-पिता ने किया रुद्राभिषेक

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके एक्सिओम-4 चालक दल के सदस्य 14 जुलाई, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से निकले. आज 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर Axiom-4 लैंड करेगा. ऐसे में उनकी सुरक्षित वापसी के लिए उनके घर पर सावन के पहले सोमवार पर रुद्राभिषेक किया गया.

शुभांशु शुक्ला की आज भारत में वापसी

लखनऊ के साथ-साथ भारत के गौरव और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से वापसी की घड़ी नजदीक है. उनके अंतरिक्ष यान ने सोमवार शाम करीब 4:45 बजे पृथ्वी के लिए उड़ान भरी, जो मंगलवार यानी 15 जुलाई को लगभग 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर लैंड करेगा. इस ऐतिहासिक पल को और भी खास बनाने के लिए शुभांशु के माता-पिता ने लखनऊ में घर पर उनकी सुरक्षित वापसी के लिए रुद्राभिषेक किया.

सावन के संयोग पर शुभांशु के पिता का भरोसा

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला इस मौके पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि शुभांशु की वापसी सावन के पहले सोमवार को हो रही है, जो एक पवित्र संयोग है. शुभांशु के पिता ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान शिव उनकी और उनकी टीम की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे. यह मिशन ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा है और अब हम उनकी लैंडिंग की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

बेटे की लगन ने दिलाया भरोसा

शुभांशु की मां आशा देवी ने इस पल को अपने जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण बताया. उन्होंने कहा कि शुभांशु की वापसी के लिए हमने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया, जो हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है. हमारे बेटे ने लखनऊ की गलियों से अंतरिक्ष के सितारों तक का सफर तय किया है. यह न केवल हमारा, बल्कि पूरे देश का गर्व है.

बेटे का बेसब्री से इंतजार

शुभांशु के घर पर सोमवार को उत्सव जैसा माहौल था. परिवार और पड़ोसियों के बीच खुशी और गर्व की लहर दौड़ रही थी. पिता शंभू दयाल ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि शुभांशु हमारे लिए ईश्वरीय उपहार की तरह है. बेटे की लगन और मेहनत ने हमें शुरू से ही भरोसा दिलाया कि यह मिशन हर हाल में सफल होगा.

शुभांशु शुक्ला ने आईएसएस पर अपने विदाई भाषण में कहा कि 41 साल पहले, एक भारतीय अंतरिक्ष में गया था और उसने हमें बताया था कि ऊपर से भारत कैसा दिखता है. आज का भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षी दिखता है, आज का भारत निडर दिखता है. आज का भारत आत्मविश्वास से भरा दिखता है, आज का भारत गर्व से भरा दिखता है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि आज का भारत आज भी ‘सारे जहां से अच्छा’ दिखता है.