पाकिस्तानी हैंडलर्स संग आतंकी साजिश रच रहे थे 2 युवक… यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

यूपी ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे और भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे थे. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनकी पहचान अजमल अली और डॉ. उसामा माज शेख के तौर पर हुई है.

पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे आरोपी

पाकिस्तानियों के इशारे पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त 2 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया है. यूपी ATS ने इन दोनों को गिरफ्तार करते हुए कई बड़ी साजिशों का खुलासा किया है. ये दोनों युवक सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानियों के संपर्क में बने हुए थे और भारत में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश कर रहे थे. हांलाकि अब आरोपी ATS की गिरफ्त में हैं. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

आतंकी घटना की साजिश रच रहे थे आरोपी

यूपी ATS ने जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनमें अजमल अली और डॉ. उसामा माज शेख शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अजमल अमरोहा जिले का रहने वाला है. आरोप है कि वो व्हाट्सएप ग्रुप Reviving Islam से जुड़ा था. इस ग्रुप में करीब 400 पाकिस्तानी सदस्य थे. कहा जा रहा है कि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानियों के संपर्क में था. आरोप ये भी है कि वो उनकी सह पर राष्ट्रविरोधी विचारधारा का प्रचार- प्रसार कर रहा था.

वहीं डॉ. उसामा माज शेख महाराष्ट्र के थाणे जिले का रहने वाला है और वो अजमल अली का मेंटर था. दोनों के बीच इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप के जरिए भारत- विरोधी बातें होती थीं. इसके अलावा वे भारत में शरिया कानून लागू करने की प्लानिंग पर खासा चर्चा करते थे.

पहलगाम के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां खासा अलर्ट मोड पर हैं. इसके तहत देशभर से ऐसे दर्जनों लोगों पर कार्रवाई देखने को मिल रही है जो कहीं न कहीं विदेशी सह पर जासूसी या देश- विरोधी एक्टिविटीज में शामिल हैं. ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई हो रही है. हांलाकि पूछताछ में क्या खुफिया जानकारी निकल कर सामने आई है, सुरक्षा कारणों से ये शेयर नहीं किया गया है लेकिन जिन तरह से आरोपी लंबे समय से पाकिस्तानी साजिशकर्ताओं के संपर्क में बने हुए थे, उससे इस बात का तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लोग किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग में थे.