जूते पहन सुंदरकांड पाठ में शामिल हुईं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी! मच गया बवाल

मथुरा सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सुंदरकांड पाठ में शामिल नजर आ रही हैं. लेकिन अब उनके जूते विवाद की जड़ बन गए हैं. विपक्ष का दावा है कि इस कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी जूते पहनकर ही पाठ में शामिल हुई थीं.

जूते पहन सुंदरकांड पाठ में शामिल हुईं हेमा मालिनी Image Credit:

मथुरा–वृंदावन से आई एक तस्वीर जैसे ही वायरल हुई वैसे ही सियासत में भूचाल बढ़ गया है. इस वीडियो के सामने आते ही आस्था बनाम राजनीति की बहस शुरू हो गई है. आरोप है कि मथुरा सांसद हेमामालिनी, स्थानीय पार्षद और कई भाजपा कार्यकर्ता सुंदरकांड जैसे पवित्र पाठ के दौरान जूते पहने नजर आए. यह वीडियो मथुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 51, कैलाश नगर का बताया जा रहा है.

वीडियो में सुंदरकांड पाठ चल रहा है, लोग मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, भजन हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है.पैरों में जूते. यही जूते अब विवाद की जड़ बन गए हैं. विपक्ष का दावा है कि इस कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद थीं. वह जूते पहनकर ही पाठ में शामिल हुईं. हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद सियासी हमला तेज हो गया है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि जो पार्टी खुद को हिन्दुत्व और रामभक्ति की सबसे बड़ी ठेकेदार बताती है, वही पार्टी धार्मिक मर्यादाओं को ताक पर रखती नजर आ रही है.कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम ने कहा कि भाजपा भगवान राम के नाम का इस्तेमाल केवल राजनीति और वोट बैंक के लिए करती है. उन्होंने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया.

संतों ने भी जताई नाराजगी

मामले में वृंदावन के संतों ने भी नाराजगी जताई है. एक संत ने साफ कहा कि किसी भी पवित्र ग्रंथ या धार्मिक अनुष्ठान के दौरान जूते पहनना आस्था का अपमान है. धार्मिक कार्यक्रमों में मर्यादा सर्वोपरि होती है.फिलहाल इस पूरे मामले पर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो अब केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था और सियासत के टकराव की बड़ी मिसाल बन चुका है.