महाकुंभ, काशी तमिल संगमम् से लेकर अयोध्या ध्वजारोहण…. मन की बात में PM मोदी ने यूपी का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 129वें एपिसोड में 2025 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के ध्वजारोहण, प्रयागराज महाकुंभ और काशी तमिल संगमम को भारत की आस्था, संस्कृति और विरासत का प्रतीक बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Image Credit:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड का रविवार को प्रसारण हुआ. यह इस साल का आखिरी एपिसेड था. देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों में साल 2026 दस्तक देने वाला है. लेकिन 2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ. भारत की आस्था, संस्कृति और विरासत सब 2025 में एक साथ दिखे.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश का कई जगहों पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. साल के आखिर में अयोध्या में राम मंदिर में झंडा फहराने की रस्म ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया. पीएम मोदी ने काशी तमिल संगम और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी बात की.

तमिल और कन्नड़ क्षेत्रीय भाषाओं पर गर्व

इस साल लोगों ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 देखा. यह महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर संपन्न हुआ, जो आध्यात्मिक एकता, दिव्य ऊर्जा और अलौकिक महत्व से भरा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था. दूसरी ओर, पीएम मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने 25 नवंबर को अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के 191 फुट ऊंचे शिखर पर भगवा झंडा फहराया.

इससे पहले अपने भाषण में, PM ने फिजी में तमिल दिवस समारोह और UAE के दुबई में कन्नड़ पाठशाला की तारीफ की, और क्षेत्रीय भाषाओं में “गर्व” का जिक्र किया जो सीमाओं से परे है. तमिल को दुनिया की सबसे पुरानी भाषा बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘वाराणसी में काशी तमिल संगमम’ ने इस भाषा को सीखने पर ज़ोर दिया.

‘मेरे संसदीय क्षेत्र में चौथा ‘काशी तमिल संगमम’ हुआ’

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मेरे संसदीय क्षेत्र काशी में चौथा ‘काशी तमिल संगमम’ हुआ. उन्होंने इस दौरान एक बच्ची का audio clip सुनाया, जिसमें वो तमिल बोल रही थी. पीएम ने कहा कि आपको जानकार हैरानी होगी तमिल भाषा में इतनी सहजता से अपनी बात रखने वाले ये बच्चे काशी के हैं, वाराणसी के हैं. इनकी मातृभाषा हिन्दी है.

उन्होंने कहा कि लेकिन तमिल भाषा के प्रति लगाव ने इन्हें तमिल सीखने के लिए प्रेरित किया है. इस साल वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम’ के दौरान तमिल सीखने पर खास ज़ोर दिया गया था. Learn Tamil – ‘तमिल कराकलम’ इस Theme के तहत वाराणसी के 50 से ज्यादा स्कूलों में विशेष अभियान भी चलाए गए। इसी का नतीजा audio clip में सुनाई देता है.

ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा कि 2025 ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया. देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक. भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी. इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया. दुनिया ने साफ देखा आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता.