पीएम मोदी स्थापित करेंगे राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा, नवंबर में होगा भव्य आयोजन
अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है, जून में परकोटे के मन्दिरों और द्वितीय तल पर भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ. वहीं, अब राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा स्थापना की तैयारी जोरों पर है. बताया जा रहा है कि नवंबर 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य समारोह में ध्वजा स्थापित करेंगे.
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है. राम मंदिर परिसर में परकोटे के मंदिरों में सभी देव स्थानों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा राम मंदिर के परकोटे के मन्दिरों और द्वितीय तल पर भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम पिछले महीने ही संपन्न हुआ है. वहीं, अब राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा को स्थापित किया जाना है. बताया जा रहा है कि इस साल नवंबर में ध्वजा स्थापना अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तर्ज़ पर इसे भी बेहद भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है.
सूत्रों की माने तो नवंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा की स्थापित करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस अवसर पर एक विशाल आयोजन अनुष्ठान करने जा रहा है. इसको लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से जुट गए है. ध्वजा स्थापना के दौरान राम मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान और राम कथा के भी आयोजन की रूप रेखा तैयार की जा रही है.
प्रधानमंत्री को ट्रस्ट के ओर से भेजा गया पत्र
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा अनुष्ठान कार्यक्रम के लिए अयोध्या धाम आएंगे. जहां वह सबसे पहले सरयू में स्नान कर हनुमानगढ़ी, राम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित होने वाले ध्वजा को भी स्थापित करेंगे. ट्रस्ट के ओर से प्रधानमंत्री को एक पत्र के माध्यम से ये निवेदन किया गया है कि वो राम मंदिर के मुख्य शिखर के ध्वजा स्थापना अनुष्ठान में शामिल होने अयोध्या आए.
गंगा दशहरा के दिन राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा
पिछले महीने 3 से 5 जून तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम दरबार और अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. वही, इस आयोजन के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों की एक बैठक, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम राम दास छावनी में हुई थी. इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों ने हिस्सा लिया था. कुछ ट्रस्टी प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ ट्रस्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ इस बैठक में शामिल हुए थे.
ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने गंगा दशहरा के शुभ मुहूर्त में राम मंदिर के द्वितीय तल पर और राम मंदिर के परकोटे के सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के संपन्न होने की जानकारी बैठक में सभी ट्रस्टियों को दी थी. इसके साथ ही चंपत राय ने राम मंदिर के निर्माण में प्रगति और मंदिर परिसर में कार्यदाई संस्था के द्वारा पूरे हो चुके निर्माण कार्य को लेकर भी मीडिया से बाते साझा की थी. परकोटे और राम मंदिर के द्वितीय तल पर राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में अतिथियों को बुलाए जाने को लेकर भी सवाल किए गए थे.
नवंबर में अयोध्या में मौसम भी अनुकूल होगा
ट्रस्ट के महासचिव ने बताया था कि अभी जन्मभूमि परिसर में बहुत से निर्माण कार्य प्रगति पर है. ऐसे में अगर इस आयोजन में किसी को आमंत्रित करना परेशानियों का सामना करना था. अभी बहुत सारे निर्माण कार्य में लगे equipment परिसर में ही है. लिहाजा अभी परिसर के अंदर कोई बड़ा आयोजन होना संभव नहीं था. वहीं राम मंदिर के के शिखर पर ध्वजा को स्थापित करने की बात पर चंपत राय ने बताया कि नवंबर माह में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा स्थापित किया जाएगा.
उनका कहना था कि नवंबर में अयोध्या में मौसम भी अनुकूल होगा और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथियों को गर्मी बरसात जैसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि अब नवंबर 2025 माह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में एक विशाल आयोजन अनुष्ठान करने जा रहा है. जिसको लेकर अभी से आयोजन की रूप रेखा तैयार की जा रही है. अयोध्या धाम के साधु संतों और देश विदेश के हजारों लोगों को इस आयोजन में आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है.