Operation Savera: नशा कारोबार के किंग पिन की 10 करोड़ की प्रापर्टी जब्त

सहारनपुर रेंज में नशे के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन सवेरा’ अभियान रंग ला रहा है. अगस्त में शुरू हुए इस अभियान के तहत सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में नशा तस्करों की कमर टूट गई. नवंबर तक सहारनपुर में ही 303 तस्कर गिरफ्तार किए गए. रेंज में कुल सैकड़ों गिरफ्तारियां हुईं और करोड़ों का मादक पदार्थ बरामद किया गया. मुजफ्फरनगर में एक किंगपिन की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई.