बरसात में उफान पर पांव धोई, टूटी दीवारों और जलजमाव से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
सहारनपुर के पांव धोई नदी के किनारे की दीवार के क्षतिग्रस्त होने से शहर में बाढ़ और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. टूटी दीवारों के कारण बारिश में पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे जलभराव हो रहा है और बाइक सवार नदी में गिर रहे हैं. नगर निगम ने मरम्मत का काम शुरू किया है, लेकिन धीमी गति से काम होने के कारण लोगों में बहुत गुस्सा है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर के बीचों बीच से निकलने वाली पांव धोई नदी के किनारे पर बनी दीवार पिछले लंबे समय से कई जगह से बिल्कुल टूट चुकी है. दीवार टूटने की वजह से बरसात के समय पानी पांव धोई नदी से बाहर निकलकर सड़कों पर आ जाता है. इसकी वजह से पांव धोई नदी के किनारे की दोनों सड़कों पर जलभराव हो जाता है. इसके अलावा पांव धोई नदी के आस-पास कुछ स्पॉट ऐसे हैं जहां, इन टूटी दीवारों की वजह से कई बार बाइक सवार नदी में गिर चुके हैं.
गिरे हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया है. हालांकि, नगर-निगम टूटी दीवारों को बनवा भी रहा है लेकिन, काम धीमी गति से चलने की वजह से लोगों में नगर-निगम के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोग चाहते हैं कि नगर-निगम जल्दी ही इन टूटी दीवारों को दुरुस्त करवाए ताकि, उनको हो रही समस्या से छुटकारा मिल सके.
नदी और सड़क में नहीं दिखता है अंतर
धोभीघाट से पुल खुमरान तक पांव धोई नदी का एक लम्बा हिस्सा है. उसकी दीवार कई जगह से कई कई फिट तक टूटी हुई है. बरसात के दिनों में जब पांव धोई नदी अपने उफान पर आती है तो नदी के टूटे हुए हिस्से की वजह से पानी बाहर सड़क तक आ जाता है. इस वजह से नदी और सड़क में अंतर तक नहीं दिखता.
इसके चलते नदी की दोनों तरफ की सड़क पर कई फिट तक पानी भर जाता है . नदी के दोनों साइड की सड़कों से रोजाना बड़े-छोटे वाहन गुजरते हैं. जलभराव की वजह से सड़क से गुजरने वाले लोगों के साथ आस-पास के मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानी उठनी पड़ती है.
कुछ दिन पहले भारी बारिश के बाद इस नदी में उफान आया था और पानी सड़कों पर निकलकर बहने लगा था. लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर थे. नदी की टूटी दीवार की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं. गौशाला रोड की तरफ से जो रास्ता पांव धोई नदी की तरफ से होते हुए अग्रवाल धर्मशाल की तरफ जा रहा है, वहां पर एक घूम है और इस घूम की भी दीवार कई फिट तक टूटी पड़ी है.
इसी साइड कई बार बाइक सवार नदी में गिर भी चुके हैं जिनको स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया था. लोगो में नगर निगम को लेकर नाराजगी थी. जिसके बाद टूटी दीवार के कुछ हिस्सों के पास लकड़ी की बल्लियां लगाई गई थी. साथ ही नगर-निगम ने जल्दी ही इन टूटी जगहों को दुरुस्त करने का दम भरा था.
लोगों की इस समस्या को देखते हुए नगर निगम ने पांव धोई नदी की टूटी दीवारों को बनवाने का काम शुरू तो किया लेकिन वो काम पिछले कुछ समय से धीमी गति से चल रहा है. एक दो जगह तो नदी के किनारे की टूटी दीवार बना दी गई है लेकिन, जहां दुर्घटना की सम्भावना ज्यादा है वहां तक अभी काम नहीं पहुंचा है. काम धीमी गति से चलने के कारण लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. निगम के अधिकारियों का कहना है कि नदी के किनारों को ठीक करने का काम जल्दी पूरा किया जाएगा लोगों को जो समस्याएं हो रही हैं उनको जल्द दूर कर दिया जाएगा.



