‘मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया…’, छलक उठा Iqra Hasan का दर्द

सहारनपुर जिले के छापुर गांव में एक मंदिर को खंडित करने की घटना ने तनाव पैदा कर दिया. समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद इकरा हसन ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर चर्चा की और शांति बनाए रखने की अपील की. इकरा ने कहा, ‘किसी भी धर्मस्थल को नुकसान पहुंचाना बेहद निंदनीय है… आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं… हम दोषियों को सजा दिलवाएंगे… मुझे ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ सिर्फ मुझे नहीं, हर मुस्लिम महिला को कहा जाता है… मुझे गालियां देना हर बेटी का अपमान है, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी.’