दो बच्चों की मां को हुआ इश्क, दिन में ही प्रेमी को बुलाकर मनाने लगी रंगरलिया; पति ने देखा तो… हैरान कर देगी कहानी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंधों की कहानी सामने आई है. दो बच्चों की मां रूबी अपने पति मनोज को धोखा देकर पड़ोसी कौशल के साथ रंगरलियां बना रही थी. पति ने स्थिति को देखते हुए अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ‘पति-पत्नी और वो’ वाली कहानी सामने आई है. स्थिति देखकर महिला के बेबस पति ने खुद ही उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी है. इस दौरान पति ने स्टांप पेपर पर रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों से लिखवा लिया है कि आज के बाद उनसे कोई संबंध नहीं रहेगा. यह पूरा घटनाक्रम इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मामला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र में गांव रामनगर का है.
जानकारी के मुताबिक इस गांव में रहने वाले मनोज की शादी करीब 15 साल पहले पीलीभीत जिले की रहने वाली रूबी के साथ हुई थी. इस शादी के बाद दोनों को एक बेटा और एक बेटी हुई. दो बच्चों के पैदा होने के बाद मनोज अपने काम धंधे में लग गया. इधर, रूबी पड़ोस के गांव में रहने वाले कौशल के संपर्क में आ गई. धीरे धीरे दोनों में अवैध संबंध बन गए. मनोज को इसकी जानकारी हुई तो उसने रूबी को डांट फटकार कर बाल बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी.
पति ने रंगे हाथ पकड़ा
इसके बाद कुछ दिनों तक तो सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर रूबी मौका देखकर कौशल को अपने घर में बुलाने लगी. एक दिन मनोज अचानक घर आ गया और अपनी पत्नी को मनोज के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया. उसने तुरंत रूबी के मायके वालों को बुलाया और उनकी मौजूदगी में रूबी की शादी मनोज से करवा दी. इसके बाद रूबी अपने पति और दोनों बच्चों को छोड़ कर मनोज के साथ विदा हो गई.
निगोही थाना पुलिस ने की पुष्टि
मनोज ने जाते जाते दोनों से स्टांप पेपर पर लिखवा लिया है और इसकी एक कॉपी पुलिस को भी दी है. निगोही थाना पुलिस ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है. कहा कि मनोज की पत्नी का प्रेम संबंध था और उसने अपने पति की सहमति से अपने प्रेमी संग शादी रचा ली है. इस घटना के संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है. इसलिए पुलिस ने इनके बीच के विवाद को जीडी में दर्ज कर दोनों को शादी करने की अनुमति दे दी है.