Shamli में ट्रिपल मर्डर: बुर्का पहनने से इनकार करने पर की पत्नी और बेटियों की हत्या

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में दिल दहला देने वाली ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई. फारुख ने बुर्का न पहनने के विवाद में पत्नी ताहिरा को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जागी बड़ी बेटी आफरीन को भी गोली मारी और छोटी बेटी सहरीन का गला घोंट दिया. तीनों शवों को घर के आंगन में बने सेप्टिक टैंक में दफना दिया. 10 दिसंबर की रात की वारदात का खुलासा मंगलवार को तब हुआ, जब पिता दाउद की शिकायत पर पुलिस ने फारुख से सख्ती से पूछताछ की.