पश्चिमी यूपी में वकीलों का बड़ा ऐलान! हाईकोर्ट बेंच को लेकर सड़कों पर उतरा गुस्सा

सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर तगड़ा बवाल काट दिया. 45 साल पुरानी मांग पर बुधवार को शहर बंद किया गया. इस दौरान न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रहा. वकीलों ने दीवानी कोर्ट के बाहर नारेबाजी की. वकीलों का कहना है, ‘प्रयागराज काफी दूर है, इसलिए न्याय के लिए सैकड़ों किलोमीटर यात्रा करनी पड़ती है… सहारनपुर से पाकिस्तान का लाहौर हाईकोर्ट भी करीब है.’ वकीलों ने मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. वकीलों को व्यापारी संगठनों का समर्थन हासिल है.