GRAP-4 लागू होते ही Noida में सख्ती! WFH-ऑनलाइन क्लास का फैसला, नियम तोड़ने पर होगा एक्शन
नोएडा में GRAP-4 लागू होते ही प्राधिकरण एक्शन मोड में आ गया. सीईओ लोकेश एम की बैठक में बड़े फैसले लिए गए. आईटी कंपनियों, यूनिवर्सिटी और संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम अपनाने की सलाह दी गई. साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन या हाइब्रिड क्लासेस करने का निर्देश जारी किया गया है. प्राधिकरण के सभी ऑफिस वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने का निर्णय लिया गया है. सफाई वाहनों को EV, CNG या BS-6 में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है. इंडस्ट्रीज को DG सेट रेट्रोफिट करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है और नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई का आदेश है.
More Videos
Cough Syrup को लेकर Yogi सरकार पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- ‘बुलडोजर का ड्राइवर…”
नोएडा में ‘जल प्रलय’ की चिंताजनक तस्वीरें, 8 से 9 फीट तक बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर
क्या ट्रोल्स से परेशान होकर DM मेघा रूपम ने बंद कर दिया X अकाउंट?




