8 बार के विधायक और सपा के कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड का निधन, लंबे समय से थे बीमार

दुद्धी विधानसभा से 8 बार के विधायक और सपा के कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड का निधन हो गया. लखनऊ में लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. विजय सिंह गोंड की दुद्धी क्षेत्र की राजनीति में बड़ा कद था. उन्हें पार्टी सीमाओं से ऊपर माना जाता था.

विजय सिंह गोंड का निधन Image Credit:

सोनभद्र जनपद की दुद्धी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता, आठ बार विधायक रहे विजय सिंह गोंड का बुधवार यानी 07 जनवरी को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आई, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई.

8 बार विधायक रहे विजय सिंह गोंड

विजय सिंह गोंड की दुद्धी क्षेत्र की राजनीति में बड़ा कद था. उन्हें पार्टी सीमाओं से ऊपर माना जाता था. उन्हें आदिवासी समाज का सशक्त प्रतिनिधि माना जाता है. कहा जाता जाता है कि जनता से सीधे जुड़ाव के कारण बेहद लोकप्रिय थे. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में विजय सिंह गोंड ने कुल आठ बार विधानसभा चुनाव जीतकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. हाल ही में दुद्धी विधानसभा में हुए उपचुनाव में भी उन्होंने एक बार फिर जनता का भरोसा जीतते हुए जीत हासिल की थी.

शुक्रवार यानी 09 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार

समाजवादी पार्टी के दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने विजय सिंह गोंड की निधन की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार यानी 09 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार दुद्धी स्थित कनहर घाट पर किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर डीसीएफ कॉलोनी स्थित गोंडवाना भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और आम नागरिक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

समाजवादी पार्टी अपूरणीय क्षति

अवध नारायण यादव ने आगे कहा कि विजय सिंह गोंड के निधन से न केवल समाजवादी पार्टी को, बल्कि पूरे क्षेत्र को एक अपूरणीय क्षति हुई है. राजनीतिक गलियारों में उन्हें एक जमीनी नेता, संघर्षशील जनप्रतिनिधि और आदिवासी समाज की बुलंद आवाज के रूप में याद किया जाएगा. दुद्धी की राजनीति में उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.

( सोनभद्र से मोहित मिश्रा की रिपोर्ट)