यूपी में नए साल पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IAS का तबादला, नेहा शर्मा बनीं स्थायी IG निबंधन

नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश में 21 आईएस अधिकारियों का तबादले के साथ प्रमोशन किया गया है. 2010 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा को स्थायी महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. वहीं, अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव को प्रमुख सचिव बनाया गया है.

सीएम योगी के साथ आईएस नेहा शर्मा Image Credit:

नए साल के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. 2010 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा को प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन (आईजी रजिस्ट्रेशन) से स्थायी महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. उनकी यह नियक्ति प्रमोशन के साथ आई है.

नेहा शर्मा पिछले कई महीनों से स्टांप एवं निबंधन विभाग में प्रभारी आईजी के रूप में कार्यरत थीं. अब सरकार ने उनकी भूमिका को स्थायी करते हुए पूर्ण महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी सौंप दी है. यह विभाग संपत्ति रजिस्ट्रेशन, स्टांप ड्यूटी और राजस्व संग्रहण से जुड़ा महत्वपूर्ण महकमा है. माना जा रहा है कि नेहा शर्मा की इस नई भूमिका से विभाग में सुशासन और डिजिटलीकरण को गति मिलेगी.

कई जिलों की कमान संभाल चुकीं नेहा शर्मा

आईएस नेहा शर्माउत्तर प्रदेश कैडर की चर्चित अधिकारियों में शुमार हैं. वह रायबरेली, फिरोजाबाद, कानपुर नगर और गोंडा जैसे महत्वपूर्ण जिलों में जिलाधिकारी (डीएम) रह चुकी हैं. वह अपने सख्त प्रशासनिक फैसलों के चलते सुर्खियों में रहती है. जुलाई 2025 में ही उन्हें गोंडा जिलाधिकारी के पद से हटाकर प्रभारी आईजी रजिस्ट्रेशन बनाया गया था. छत्तीसगढ़ मूल की नेहा शर्मा ने यूपी कैडर में आकर कई चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. उनके पति आईआरएस अधिकारी हैं और परिवार का पूरा सहयोग उन्हें मिलता रहा है.

21 आईएएस अफसरों का तबादला, प्रमोशन के साथ नई तैनाती

बता दें कि इस प्रशासनिक फेरबदल में कुल 21 आईएएस का तबादले के साथ प्रमोशन किया गया है. अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव को प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं, मोनिका रानी को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की स्थायी जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह योगेश कुमार को आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता का कार्यभार दिया गया है.

योगी सरकार का यह फेरबदल नए साल में प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है. नेहा शर्मा जैसे अनुभवी अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागीय भूमिकाएं सौंपकर सरकार ने सुशासन पर फोकस दिखाया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, निबंधन विभाग में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और सरल बनाने के साथ ही राजस्व वृद्धि पर नेहा शर्मा का विशेष ध्यान रहेगा.

Latest Stories

बेटों ने ही दी थी पिता की सुपारी, रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी का कातिल निकला पड़ोसी, पहले भी कर चुका है 8 मर्डर

‘कूदकर जान दे दूंगी’… बॉयफ्रेंड से शादी कराने की जिद, प्रयागराज में 175 फीट ऊंचे हाई-टेंशन टावर पर चढ़ गई लड़की

BJP पार्षद के बेटे ने दरोगा को तड़ातड़ जड़े थप्पड़, अपने दोस्तों से भी पिटवाया, भागकर बचानी पड़ी जान

रायबरेली में 9 करोड़ का लोन फ्रॉड, 48 लोगों पर FIR, फेक डॉक्यूमेंट्स के सहारे कर दिया खेल

लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के ARTO सस्पेंड, ओवरलोड ट्रकों से वसूली मामले में हुई कार्रवाई

‘थैंक्यू योगी अंकल, गॉड ब्लेस यू’… CM ने दबंगों से खाली कराया मकान, खुशी से छलक पड़े मेजर की बीमार बेटी के आंसू