UP में फिर मेहरबान हुआ मानसून, आज पूरे प्रदेश में बारिश; जानें अपने जिले का हाल

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय है, जिसकी वजह से आज प्रदेशभर में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम का मिजाज सुहावना बना रहेगा. आज पूर्वी से पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान आसमान बादलों से घिरा रहेगा और बिजली गिरने की भी आशंका है.

लखनऊ में भारी बारिश के बीच यात्री (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने पूरे जोर पर है, अगले कुछ दिनों में प्रदेशभर में अधिकतर तापमान में और गिरावट होगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को यूपी के दोनों संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी यूपी में अनकों जगह, जबकि पूरब में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं आठ जिलों में भारी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई बड़ी वृद्धि नहीं होगी. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और प्रयागराज समेत यूपी के अधिकतर जिलों में पिछले दो दिन से चल रहा बूंदा-बांदी का दौर बदस्तूर जारी रहेगा. इस दौरान आसमान बादलों से घिरा रहेगा और यूपी के लगभग हर जिले में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने 50 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने 03 जुलाई को गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, दसदथ नगर, बलरामपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी से बहुत बारिश होने को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, प्रतापगढ़, सैनभद्र, दमजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बदलिया, देवरिया, गाँड़ा, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरि, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, अलीगढ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनोर, मोरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में गिर सकती है बिजली

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गुड़गांव, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एरा, आगरा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है.

अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं होगी. आसमान बादलों बादल छाए रहेंगे. जिलों के अनुसार बारिश की तीव्रता में अंतर हो सकता है. इसके बाद मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है. जिससे अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.