UP Police में 60244 नई नियुक्तियां, पहली बार किसी सुरक्षा बल में इतनी महिलाओं की हुई भर्ती; इस दिन बंटेगा जॉइनिंग लेटर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 60,244 कांस्टेबल पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 15 जून को नियुक्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है. इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. चयनितों में 12,048 महिलाएं हैं, जो किसी भी सुरक्षा बल में अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम को क्रैक करने वाले सफल अभ्यर्थियों को 15 जून को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी मौजूद रहेंगे. इनके द्वारा ही अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा. लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
60244 पदों में सफल हुए अभ्यर्थियों में से 12048 महिलाएं हैं. यह पहली बार है जब किसी सुरक्षा बल में इतनी संख्या में सफल हुई महिलाएं शामिल हैं. पिछले आठ सालों में यूपी में युवाओं के नौकरी मिलने पर नजर डालें तो यहां 8.50 लाख युवा सरकारी नौकरी के अलग-अलग क्षेत्रों में शामिल हैं. इस परीक्षा को राज्य के 67 जिलों में आयोजित किया गया था, जिसमें 1174 परीक्षा केंद्रों शामिल थे.
यूपी पुलिस ने शेयर किया पोस्ट
सोशल मीडिया एक्स पर चुने गए अभ्यर्थियों का एक का वीडियो पोस्ट यूपी पुलिस ने शेयर किया. यूपी पुलिस ने लिखा है 60,000 प्लस सपनों में से एक आवाज़. उत्तर प्रदेश में हर नए भर्ती हुए कांस्टेबल के पीछे योग्यता, दृढ़ संकल्प और एक परीक्षा प्रक्रिया की कहानी है, जिसने संदेह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी.
यह उस यात्रा की एक झलक है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की अटूट प्रतिबद्धता से संभव हुई. इसने देश में सबसे बड़े, सबसे पारदर्शी और तकनीक से प्रेरित भर्ती अभियानों में से एक का संचालन किया.
बीते दिनों में गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शिक्षा बोर्डों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (2024-25) में टॉप 10 में स्थान पाने वाले 166 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इनमें यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के शीर्ष 10 छात्र शामिल हैं. प्रत्येक छात्र को 1 लाख रुपये, एक टैबलेट, एक सर्टिफिकेट और एक पदक भी मिला है.