पूर्वांचल में हल्की तो पश्चिमी UP में आज भारी बारिश, क्या फिर लौटेगी गर्मी? जानें मौसम अपडेट्स

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इस अलर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह मानसून की गतिविधियां कमजोर हो सकती हैं. ऐसे हालात में गर्मी और उमस बढ़ सकती है.

उत्तर प्रदेश में कहां होगी बारिश?

बाढ़ और बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में चहुं ओर तबाही की स्थिति है. कहीं बरसाती पानी से जलभराव है तो 17 से अधिक जिलों में नदियों का पानी गांव के गांव डुबो रहा है. इसी बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में आज बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. यहां कुछ जिलों में ही हल्की बारिश का अलर्ट है, लेकिन पश्चिमी यूपी के आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इनमें बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर आदि जिले शामिल हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून कमजोर पड़ने की स्थिति में है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज से अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है. कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना तो है, लेकिन ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश या बौछारें ही पड़ेंगी. इसके बाद यहां भी अगले एक हफ्ते तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.

सक्रिय है पश्चिमी विक्षोभ

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक द्रोणी मानसून इस समय पंजाब के अमृतसर, पटियाला होते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर, खीरी से अरुणाचल प्रदेश तक सक्रिय है. इसके अलावा मध्य क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इन परिस्थितियों के चलते आज उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बनी है. हालांकि इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. वहीं, गर्मी और उमस की स्थिति एक बार फिर बन सकती है.

पश्चिमी यूपी में स्थिर रहेगा तापमान

बदली परिस्थितियों में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा. हालांकि मौसम में आद्रता बढने की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. खासतौर पर नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ मुरादाबाद तक आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. घटाएं भी घिर सकती हैं, लेकिन बारिश की स्थिति नहीं बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में कुछेक स्थानों पर बूंदाबादी होने की संभावना है.