इस हफ्ते खूब सताएगी गर्मी, UP में आज कई जगह बारिश का भी अलर्ट; जानें अपने शहर में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई के बावजूद गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस पूरे हफ्ते 3 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. इस दौरान कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. कुछ स्थानों पर छिटपुट बौछारें हो सकती हैं, लेकिन इससे उमस और बढ़ सकती हैं.

सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी Image Credit:

मानसून अपनी विदाई की बेला में यूपी वालों की परीक्षा ले रहा. आमतौर पर सितंबर के मध्य से सर्दियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस साल गर्मी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. रही सही कसर उमस पूरी किए दे रही है. अब भारतीय मौसम विभाग ने दावा किया है कि इस पूरे हफ्ते गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि इस बीच कई जिलों में छिटपुट बारिश और आंधी तूफान आने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 3 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा.

मौसम विभाग के बुलेटिन में इस सप्ताह कहीं भी ना तो मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है और ना ही कहीं भारी बारिश होने के ही आसार बताए गए हैं. कुछेक स्थानों पर छूटपुट बारिश की संभावना है भी तो उससे उमस बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज 28 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इसी प्रकार सोमवार यानी 29 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कई जगह बारिश के साथ बिजली कड़क सकती है.

मंगलवार को बढ़ सकता है तापमान

मौसम विभाग ने अपनी बुलेटिन में मंगलवार से तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार 30 सितंबर, बुधवार 1 अक्टूबर और गुरुवार 2 अक्टूबर को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी. हालांकि इसी अवधि में पश्चिमी यूपी में कुछेक स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. चूंकि इस दौरान मौसम साफ रहेगा और सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ेंगी. ऐसे में तापमान में और इजाफा हो सकता है. वहीं आद्रता अधिक होने की वजह से उमस भी लोगों को परेशान कर सकती है.

अधिकतम तापमान 35 से 38℃ के पार

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो सकता है. शनिवार को ही कानपुर में दोपहर के वक्त अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार बस्ती में 38 डिग्री, सुल्तानपुर में 37.5 डिग्री, हमीरपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार शनिवार को न्यूनतम तापमान सबसे कम 23.3 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में दर्ज किया गया. वहीं गाजीपुर में 24 डिग्री, बुलंदशहर में 24 डिग्री और बाराबंकी में 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.