UP में भयंकर कोहरा, अगले 24 घंटे और भी भारी, 3 डिग्री तक गिर सकता है पारा

उत्तर प्रदेश में अधिकतर जिलों में भयंकर कोहरा पड़ा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे प्रदेश में कोहरे की तकरीबन यही स्थिति रहेगी. इस दौरान तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट की आशंका है.

यूपी में भयंकर कोहरा Image Credit:

यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. सुबह के वक्त भारी शीतलहर देखा गया. इस दौरान विजिबिलिटी बेहद कम रिकॉर्ड की गई. कई जिलों में दृश्यता 0 से 50 मीटर के नजदीक रही. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक अगले 72 घंटे तक कोहरे की स्थिति तकरीबन ऐसी ही रहेगी.

भारी कोहरे के चलते हाइवे समेत अंदरूनी सड़कों पर तड़के और देर रात चलना खतरनाक हो सकता है. कोशिश करें कि सुबह और रात के वक्त बाहर निकलने की जरूरत ना पड़े. अगर बाहर निकलने की स्थिति बन भी रही है तो वाहनों पर पीली लाइट लगवाएं, रिफलेक्टर्स का प्रयोग करें.

तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट की आशंका

मौसम विभाग की मानें तो यूपी में जारी पश्चिमी विक्षोभ आज यानी सोमवार को कमजोर पड़ जाएगा. परूवा हवा की बजाय वापस पछुआ हवा चलने लगेगा. ऐसे में आशंका है प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे तक दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.

मेरठ रहा सबसे ठंडा जिला

पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ में सबसे कम 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फिर कानपुर शहर में 7.4, बाराबंकी में 7.5, बरेली और मुजफ्फरनगर में 8, अयोध्या में 8.5, सुल्तानपुर में 8.8, प्रयागराज में 8.8, इटावा में 8.2 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

झांसी में सबसे अधिक तापमान

वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी में सबसे ज्यादा 26.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर बहराइच में 26.8, गोरखपुर में 26.4, आजमगढ़ में 25.5 और हमीरपुर में 25.2 मैक्सिमम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

जेट स्ट्रीम के चलते ठंड बढ़ने की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी से जेट स्ट्रीम गुजर रही है. अभी इसकी ऊंचाई करीब 13 किमी है. इसकी गति 90 नॉट. लेकिन इसकी ऊंचाई जमीन से अधिक है. इस वजह से फिलहाल, सर्दी का प्रभाव ज्यादा नहीं है. आने वाले दिनों में इसके नीचे आते ही सर्दी का अहसास बढ़ जाएगा.