
BHU में प्रोफेसर पर हमला, आक्रोशित शिक्षकों ने सड़कों पर किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बीएचयू से टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. तेलुगू विभाग के एचओडी प्रोफेसर राम मूर्ति सोमवार शाम को बिरला हॉस्टल के सामने टहल रहे थे. इसी बीच दो युवक वहां आए. उन्होंने प्रोफेसर पर स्टील रॉड से हमला कर दिया. हमले में प्रोफेसर का बायां हाथ पूरी तरह से टूट गया और दाहिने हाथ में गंभीर फ्रैक्चर हो गया. प्रोफेसर का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
चौंकाने वाली बात यह है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे ये हमला हुआ. इस वक्त रास्ते पर छात्रों और अन्य लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन किसी ने भी उन हमलावरों को रोकने या पकड़ने की कोशिश तक नहीं की. हमले के 24 घंटे के बाद भी अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन के हमलावरों की पहचान नहीं कर पाया है. इतना ही नहीं पूरे परिसर में सीसीटीवी के होने का दावा लगातार प्रशासन करता रहा है, लेकिन अभी तक प्रोक्टोरियल बोर्ड सीसीटीवी फुटेज की जांच तक पूरी नहीं कर सका है. हमले को लेकर BHU के प्रोफेसरों ने हंगामा किया. वो धरने पर बैठे. हालांकि, 48 घंटे में गिरफ्तारी के आश्वासन पर प्रोफेसरों ने धरना समाप्त किया.
More Videos

औरैया में शराब ठेके से 3 लाख की चोरी, ‘दीवाना’ ब्रांड की शराब लेकर फरार हुए चोर

OMG! चूहे के पेट से निकाला 240 ग्राम का ट्यूमर, 50 मिनट तक चली सर्जरी… वीडियो वायरल

मेरी वाइफ ने 3 महीने तक मुझे बंद करा दिया! 19 साल पहले रवि किशन के साथ ऐसा क्या हुआ?
