Varanasi में साधु-संतों ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, दे दी बड़ी चेतावनी!

वाराणसी में नगर निगम और सरकार के खिलाफ साधु-संतों का आक्रोश भड़क उठा है. हाउस टैक्स, वॉटर और सीवर टैक्स बकाया के लिए 60 से अधिक मठ-मंदिरों को कुर्की नोटिस जारी किए गए. पातालपुरी मठ को 2 लाख से ज्यादा का नोटिस मिला. संतों ने इसे औरंगजेबी फरमान बताया और जजिया कर से तुलना की. महंत बालक देवाचार्य ने 20 हजार संतों को राम नाम पाती लिखकर लामबंद किया. पातालपुरी मठ में बैठक कर धरना दिया और टैक्स माफ करने की मांग की.