100 में केवल 2-4 लड़कियां ही पवित्र… ये क्या बोल गए प्रेमानंद महाराज, अनिरुद्धाचार्य के बाद वायरल हो रहा वीडियो

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि 100 में मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही ऐसी होंगी जो अपना जीवन पवित्र रखकर किसी पुरूष को समर्पित होती होंगी. इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है.

प्रेमानंद महाराज Image Credit:

भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन में प्राख्यात भागवत व्यास अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल अभी थमा भी नहीं कि नया बवाल प्रेमानंद महाराज के बयान पर शुरू हो गया है. प्रेमानंद महाराज ने कह दिया कि 100 में मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही ऐसी होंगी जो अपना जीवन पवित्र रखकर किसी पुरूष को समर्पित होती होंगी. इसी के साथ उन्होंने सवाल उठाया है कि कैसे वह लड़की सच्ची बहू बनेगी जो चार लड़कों से मिल चुकी है.

उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हाल ही में इसी तरह का बयान भागवत व्यास अनिरूद्धाचार्य ने दिया था. उनके इस बयान पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. इसके बाद उन्होंने सफाई भी दी. उनके बयान पर उठा विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुई कि प्राख्यात संत प्रेमानंद महाराज का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. बताया जा रहा है कि उनका यह बयान पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड कर रहा है.

बच्चों के चरित्र पर चर्चा कर रहे प्रेमानंद महाराज

वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज बच्चों के चरित्र पर चर्चा कर रहे हैं. इसमें वह कह रहे हैं कि आजकल के लड़का लड़की के चरित्र पवित्र नहीं हैं. इसमें वह कह रहे है कि कोई लड़का यदि चार लड़कियों से व्यभिचार करता है तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा. जब उसकी आदत बन जाएगी तो वह व्याभिचार करेगा ही. इसी प्रकार जब किसी लड़की को चार पुरुषों से मिलने की आदत पड़ जाएगी तो वह एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी.

उनके दावे पर आपत्ति

इस बयान में प्रेमानंद महाराज यहां तक दावा कर दे रहे हैं कि 100 में मुश्किल से कोई दो-चार कन्याएं ही ऐसी होंगी जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी. सवाल उठाते हुए प्रेमानंद महाराज कह रहे हैं कि कैसे वह लड़की सच्ची बहू बनेगी जो पहले चार लड़कों से मिल चुकी है. इसी प्रकार जो पहले ही चार लड़कियों से मिल चुका हो, क्या वह सच्चा पति बन पाएगा?