UP के 45 जिलों में गरजेंगे बादल-कड़केगी बिजली, नोएडा से गोरखपुर तक आज रेनी-डे; जानें क्या है IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. आज नोएडा से गोरखपुर तक कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है. IMD ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज जैसे कई जिलों को भारी बारिश के लिए अलर्ट किया है.

उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून अपने रंग में है. भारतीय मौसम विभाग ने आज लगातार दूसरे दिन राज्य के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कई जिलों में बिजली कड़कने और बिजली गिरने की भी घटना संभावित है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीनों दिनों तक बारिश का यही क्रम जारी रहेगा. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक बुधवार 30 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आगरा के अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर में भारी बारिश की संभावना है. इसी प्रकार फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, गोरखपुर और फर्रुखाबाद में मध्यम बारिश के आसार हैं. इन जिलों में बिजली कड़कने की भी घटना हो सकती है.

इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली आदि जिलों में बिजली कड़कने और कुछ जगह पर बिजली गिरने की आशंका जताई है. इसी प्रकार अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा के अलावा झांसी-ललितपुर में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.

तीन दिन रहेगा यूपी में बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहेगा. इसके बाद भारी बारिश का क्रम थोड़ी देर के लिए थमेगा. हालांकि 3 और 4 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी. वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी होगी. इस तरह होने वाली बारिश की वजह से तापमान में कमी आएगी और हवाएं चलने की वजह से उमस से भी काफी हद तक राहत मिल जाएगी.