नोएडा-गाजियाबाद में बारिश, यूपी में सर्द हवाओं से और बढ़ेगी ठिठुरन, इस तारीख के बाद मिलेगी राहत

नोएडा-गाजियाबाद में सुबह बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने इस हफ्ते प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया था, जो सच होते हुए नजर आ रही है. फिलहाल, पहाड़ों से आ रही हवा के चलते प्रदेश में ठिठुरन से लोग हलकान हैं.

यूपी में मौसम का हाल Image Credit:

यूपी इन दिनों शीतलहर के साथ-साथ भयंकर ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई जिलों में इस वक्त हाड़ कंपा देने वाली ठंडक पड़ रही है. लखनऊ-गोरखपुर के आसपास जिलों में विजिबिलिटी भी लगातार कम रिकॉर्ड की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. घना कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड जारी रहेगी.

फिलहाल, नोएडा-गाजियाबाद में सुबह बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने इस हफ्ते प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया था, जो सच होते हुए नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश का अंदेशा है.

11 जनवरी से ठंडक में आएगी कमी

मौसम विभाग का मानना है कि उत्तरी पंजाब पर केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 11 जनवरी तक ठंड और कोहरे की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा. हालांकि, इस वक्त प्रदेश में 10 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवाएं बह रही हैं, जिससे मौसम में गलन बढ़ गई है.

इन शहरों में कोहरे को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यानी 09 जनवरी को वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और अन्य आस-पास के जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दृश्यता 100 से 200 मीटर के बीच दर्ज की जा सकती है.

क्यों यूपी में पड़ रही इतनी ठंड?

आएमडी के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जमी ठंडी हवा के प्रदेश में आने से तापमान में काफी कमी आ जाती है. यही वजह है कि इस वक्त प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री के नीचे चला गया है. कई शहरों में तो 3 डिग्री से भी नीचे तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये रहा सबसे न्यूनतम तापमान वाला शहर

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में चूर्क सबसे ठंडा शहर रहा. यहां 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिर गोरखपुर और वाराणसी में 4.8, बरेली और सुल्तानपुर में 5 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो बांदा में सबसे ज्यादा 18.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर ओरई में 17.5, प्रयागराज में 17 और बहराइच में 16.8 सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.