3 राज्यों में मोस्ट वांटेड, 50 हजार का इनामी बदमाश; बुलंदशहर पुलिस ने इस हाल में किया एनकाउंटर

बुलंदशहर पुलिस ने मेरठ के कुख्यात बदमाश आजाद उर्फ जुबेर को एनकाउंटर में मार गिराया. 50 हजार के इनामी बदमाश जुबेर पर यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली में 47 मुकदमे दर्ज थे. पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध दिखने पर रोकने की कोशिश की गई, तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में जुबेर ढेर हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. इस मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है.

पुलिस एनकाउंटर में मेरठ का कुख्यात बदमाश जुबेर ढेर Image Credit:

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की पुलिस ने मेरठ के कुख्यात बदमाश आजाद उर्फ जुबेर को एनकाउंटर में मार गिराया है. बुलंदशहर की कोतवाली देहात और गुलावठी थाने की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 50 रुपये के इस इनामी बदमाश को मार गिराया. हालांकि इस एनकाउंटर के दौरान जुबेर का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. इस एनकाउंटर में एक कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है. अब बुलंदशहर पुलिस एनकाउंटर के दौरान फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से मेरठ के रहने वाले कुख्यात बदमाश जुबेर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के अलावा उत्तराखंड और दिल्ली के अलग अलग थानों में 47 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मुकदमे लूट-डकैती और चोरी के हैं. इस बदमाश के खिलाफ पिछले दिनों पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनाम घोषित करते हुए मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया था. उसके बाद से ही लोकल पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ इसकी तलाश में जुट गई थी.

गश्त के दौरान एनकाउंटर

एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार की देर रात कोतवाली देहात थाने की पुलिस स्याना रोड पर जसनावली के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोग आए. संदेह के आधार पर पुलिस ने इन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इनका पीछा किया. इस दौरान सूचना मिलने पर आसपास के सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई और शेल्टन बम्बा रोड पर पुलिस ने इन बदमाशों को घेर लिया.

एक ही गोली में ढेर हुआ जुबेर

इस दौरान आमने सामने की फायरिंग में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की एक गोली जुबेर को लगी और जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एसएसपी के मुताबिक इस दौरान मौका देखकर जुबेर का साथी भागने में सफल हो गया. पुलिस ने इस बदमाश के पास से एक पिस्टल 30 बोर और जिन्दा कारतूस बरामद किया है.