12 के बच्चे को पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या; दिल दहला देगी झांसी की ये वारदात

झांसी में एक 12 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या ने सबको झकझोर दिया है. बच्चे को बुरी तरह पीटने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं आरोपी ने शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिल दहला देने वाली वारदात के पीछे अवैध संबंध की आशंका है.

मर्डर मिस्ट्री का खुलासा Image Credit:

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक 12 साल के बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. इस बच्चे के साथ पहले बुरी तरह से मारपीट की गई. फिर उसका प्राइवेट पार्ट कर हत्या कर दिया गया. वारदात के बाद आरोपी ने शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया. यह वारदात रविवार की देर शाम की है. इधर बच्चे के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसी दिन सोमवार को भूसे के ढेर में तलाशी के दौरान शव बरामद हुआ है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मामला झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में पुरा गांव का है. मृत बच्चे की पहचान 12 वर्षीय साहिल यादव पुत्र रंजीत यादव के रूप में हुई है. बच्चे के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. रविवार की शाम को उनका बेटा साहित संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की. जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई.

भूसे में मिला शव

इस बीच परिजनों और पास पड़ोस के लोगों के साथ गांव में तलाशी भी कराई गई. इस दौरान भूसे वाले एक कमरे में बाहर से ताला लगा देखकर शक हुआ. फिर जब ताला तोड़ कर अंदर देखा तो साहिल का खून से लथपथ शव पड़ा था. यह खबर मिलते ही साहिल के माता पिता चक्कर खाकर गिर पड़े. पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से संभाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक मारपीट के बाद बच्चे की हत्या गर्दन रेत कर और प्राइवेट पार्ट काटकर की गई है.

वारदात से उठे कई सवाल

इस वारदात से जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह कि एक 12 साल के बच्चे से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. इसी के साथ दूसरा सवाल कि जब गला रेत दिया था तो प्राइवेट पार्ट क्यों काटा. पुलिस इस वारदात के पीछे अवैध संबंध मान रही है और इसी एंगल पर मामले की छानबीन भी कर रही है. पुलिस के मुताबिक जिस प्रकार से इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि आरोपी किसी व्यक्तिगत रंजिश के वशीभूत था या फिर मानसिक विकृति से ग्रस्त था.