क्या खुद मुकेश ने किया पत्नी का मर्डर? साले ने बताई ये वजह, CB-CID के एएसपी की पत्नी के सुसाइड केस में नया मोड़
लखनऊ में सीबी-सीआईडी के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस संबंध में मुकेश सिंह के साले ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. आरोप लगाया कि उसके जीजा मुकेश के एक महिला के साथ अवैध संबंध थे. इसकी वजह से उसकी बहन के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी और अंततः उसकी हत्या कर दी गई.

राजधानी लखनऊ में सीबी-सीआईडी के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. शनिवार की रात मुकेश प्रताप सिंह के साले प्रमोद ने उनके ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए महानगर थाने में तहरीर दी है. इसमें प्रमोद ने इस घटना को सुसाइड मानने से इनकार करते हुए कहा कि खुद उसके जीजा मुकेश ने ही उसकी बहन की हत्या की है. प्रमोद ने इस घटना की वजह भी बताई है. कहा कि मुकेश का सरकारी विभाग में ही कार्यरत एक महिला के साथ अवैध संबंध था. उस महिला के लिए मुकेश उसकी बहन से छुटकाना पाना चाहते थे.
मुकेश प्रताप सिंह के साले प्रमोद ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि बुधवार की दोपहर 12:30 बजे ही उसकी बहन से बात हुई थी. उस समय उसकी बहन ने बताया था कि मुकेश तीन दिन की स्पेशल ड्यूटी में बनारस जा रहे हैं. इसलिए उसने आग्रह किया था वह मां को लेकर आ जाए. इस संबंध में वह घर में बात विचार कर ही रहे थे कि उसकी भांजी का फोन आ गया. उसने बताया कि ‘पापा ने आंटी की बात पर मम्मी को बुरी तरह मारा है. अब मम्मी पंखे से लटकी हुई हैं’. यह सुनते ही वह लखनऊ के लिए चल दिए. यहां पहुंचने पर उन्हें बहन का शव फर्श पर पड़ा मिला.
साल 2012 में हुई थी मुकेश प्रताप सिंह की शादी
प्रमोद के मुताबिक वह मूल से नंगला करन फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. उसकी बहन की शादी 30 नवंबर 2012 को इटावा भीमनगर अजीतनगर के रहने वाले एएसपी मुकेश प्रताप सिंह के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही मुकेश का एक महिला के साथ अवैध संबंध हो गया. उनकी बहन ने कई बार उस महिला के मैसेज मुकेश के वाट्सऐप पर देखे थे. उसके बाद से ही मुकेश आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट कर रहे थे. अपनी शिकायत में प्रमोद ने सवाल उठाया कि घटना के तीन घंटे पहले ही उसकी बहन से बात हुई थी. उस समय वह ठीक थी. आखिर इन तीन घंटों में ऐसा क्या हुआ, जिसके चलते उसकी बहन ने सुसाइड कर लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रमोद ने बताया कि मुकेश और उसके परिवार वाले उसकी बहन पर तलाक के लिए दबाव बना रहे थे. आए दिन की मारपीट और आरोपियों की प्रताड़ना से उसकी बहन बुरी तरह टूट चुकी थी. इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार सिंह के मुताबिक प्रमोद ने तहरीर दी है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है. मामले की जांच हर संभावित एंगल पर कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.



