बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी… शराब चोरों की शातिर जोड़ी गिरफ्तार; हैरान कर देगी इनकी क्राइम कुंडली

मुजफ्फरनगर पुलिस ने शराब दुकान से चोरी करने वाले एक बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अंधेरे में स्कूटी से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. हैरानी की बात यह है कि 12 साल के बेटे पर पहले से 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है.

शराब दुकान से चोरी करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार Image Credit:

बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी… इस पिक्चर के बारे में तो आपने बहुत सुना और देखा भी होगा. मुजफ्फरनगर पुलिस ने हकीकत में ऐसे ही एक बाप-बेटे की जोड़ी को दबोचा है. ये दोनों शातिर रात के अंधेरे में स्कूटी से निकलकर शराब की दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. हैरानी की बात यह है कि बेटा नाबालिग है और उसपर 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

कुछ दिन पहले इस बाप-बेटे की जोड़ी ने मुजफ्फरनगर में भी एक शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया था. इस घटना में पुलिस को इनकी तलाश थी. शुक्रवार को चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों को बुढ़ाना मोड़ से गिरफ्तार किया. आरोपी बाप-बेटे नोएडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नाबालिग बेटा केवल 12 साल का है.

मां की अस्थियां विसर्जन कर लौटते समय की चोरी

आरोपी पिता का नाम राजकुमार है. उसने पूछताछ में बताया कि दोनों ने 27 नवंबर की रात बुढ़ाना मोड़ स्थित एक शराब की दुकान में चोरी की थी. जब वह अपने बेटे के साथ अपनी मां की अस्थियों को हरिद्वार विसर्जन कर वापस लौट रहा था. इस दौरान शराब की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी के साथ इन लोगों ने शराब को चुराया था.

घटना के दौरान बाप बेटी की ये जोड़ी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी अपने साथ ले गए थे, जिसे पुलिस ने इन लोगों के पास से बरामद किया है. पुलिस गिरफ्त में आया बाप तो एक नंबरी है ही लेकिन बेटा उससे भी ज्यादा 10 नंबरी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे की उम्र महज 12 साल है, जिसपर 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

नाबालिग बेटा 6 बार बाल सुधार ग्रह जा चुका है

पुलिस ने बताया कि 12 साल के नाबालिग आरोपी इससे पहले 6 बार बाल सुधार ग्रह (जेल) की हवा भी खा चुका है. सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.  पुलिस ने बताया कि पिता को जेल भेज दिया वहीं, नाबालिग बेटे को फिर से बाल सुधार गृह में भेजा गया है.