DESH KI BAAT: अटल जी ने निकाल दी थी अमेरिका की हेकड़ी, फिर ये तो मोदी हैं

भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अबतक कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं. भारतीय उत्पादों पर जहां 25 फीसदी आयात शुल्क अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने के लिए तो वहीं अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माने के तौर पर लगाया गया है. लेकिन इन सबके बावजूद भारत न ही ट्रंप के टैरिफ प्रहार से घबराया, न झुका और न डरा. भारत की चौतरफा शक्ति को देखकर डोनाल्ड ट्रंप गुस्से में है. साल 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजस्थान के पोखरण में परमाणू परीक्षण किया जिसके बाद अमेरिका ने भारत पर कई प्रतिबंध लगा दिए. हालांकि प्रतिबंध लगाने के 2 साल बाद ही तत्कालीन राष्ट्रपति विलियम जेफरसन क्लिंटन ने भारत दौरे के बाद सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया था.