
UP Mein Aaj: कल रात अचानक क्यों बदल गए ट्रंप के सुर?
SCO सम्मेलन के बाद अमेरिका को समझ आया कि विश्व में एक नई व्यवस्था आकार ले रही है. जिसके सूत्रधार भारत, रूस और चीन हैं. SCO सम्मेलन में पीएम मोदी और रुस के राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात हुई और दोनों ही नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद अमेरिका में खलबली मची हुई है. नई विश्व व्यवस्था के आकार लेने के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के गलत फैसले हैं. जिसके कारण ही अमेरिकी मीडिया में डोनाल्ड ट्रंप की छवि एक विलेन के तौर पर बन रही है.
तो वहीं नई दिल्ली में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने एक बयान जारी किया. अमेरिका की तरफ से कहा गया कि अमेरिकी और भारत के संबंध नई ऊचाइयों को छू रहे हैं. इसके साथ ही भारत की सराहना भी की गई है. एक तरफ जहां अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया है. तो दूसरी इस तरह का बयान सामने आना कहीं न कहीं भारत की बढ़ती ताकत से अमेरिका बौखला गया है.