‘अवध-मगध’, ‘ हाईड्रोजन बम’ और ‘गाली’, UP तक सियासत निराली!

बिहार में चुनाव, नेताओं के दांव और उत्तर प्रदेश में सियासी तनाव. दरअसल, बिहार की चुनावी बिसात पर राहुल-तेजस्वी का साथ देने पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वार में हुंकार भरी कि, पहले हराया अवध और अब हरायेंगे मगध. विपक्षी तरकश में तीर यहीं नहीं रुके बल्कि इस बार तो बात बम तक पहुंच गई, राहुल गांधी ने कह दिया कि, इस बार हाईड्रोजन बम चलाएंगे. वहीं राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता इसका केंद्र वाराणसी बता रहे हैं. तमाम बयानों पर ताली के बीच अचानक से गाली ने सियासी गलियारों में फिर गदर मचा दिया. विपक्ष के मंच से पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्दों पर पीएम मोदी ने भी विपक्ष को आइना दिखा दिया।