‘WB में बाबरी मस्जिद बनी तो उसे ढहा दिया जाएगा’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण पर कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर बाबरी मस्जिद बनी तो इसे ढहा दिया जाएगा. उन्होंने पश्चिम बंगाल में 2026 में बीजेपी सरकार बनने की भी बात की. साथ ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में 2047 तक उनका नंबर नहीं आने वाला है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को एक दिवासीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. सबसे पहले वह अष्टभुजा गेस्ट हाउस में विभाग की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद पत्रकार वार्ता की, जिसमें डिप्टी सीएम ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण पर कड़ी चेतावनी दी. फिर विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन और पूजन किए.
केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद निर्माण पर चेताया. उन्होंने कहा कि 2026 में वहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. जैसे बाबरी मस्जिद उत्तर प्रदेश में ढहा दिया गया था वैसे पश्चिम बंगाल में बनेगा तो ढहा दिया जाएगा. उन्होंने साथ ही समाजवादी पार्टी पर मतदाता सूची में हेरफेर और बूथ लूट का आरोप लगाया.
हाई कोर्ट ने दखल देने से कर दिया था इनकार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में आज बाबरी मस्जिद शैली की एक मस्जिद का शिलान्यास किया गया. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने इसकी नींव रखी. इसको रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी डाली गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने प्रशासन को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था.
हुमायूं कबीर ने पिछले महीने 25 नवंबर को बाबरी मस्जिद निर्माण का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के 33 साल पूरे होने पर वह इसकी आधारशिला रखेंगे. इसके बाद TMC की ओर से हुमायूं कबीर को 4 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था. वहीं, इस फैसले से पश्चिम बंगाल राजनीति में भूचाल आ गया है.
‘यूपी में 2047 तक अखिलेश यादव का नंबर नहीं’
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने SIR को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो मतदाता सूची में हेरफेर और बूथ लूट कर सत्ता तक पहुंच जाने में सफल हो जाते थे. अब बूथ लूट नहीं पाएंगे, मतदाता सूची में हेर फेर नहीं कर पाएंगे. उन्होंने अखिलेश यादव पर कहा कि वो कहते थे अवध जीत कर आए हैं मगध भी जीतेंगे. लेकिन हार गए.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बिहार चुनाव हारकर आए हैं, अब यूपी में 2047 तक उनका नंबर नहीं आने वाला है. सीएम वेटिंग का धब्बा कब आप पर से हटेगा? इसपर उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आप नहीं हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही है आप उनसे परेशान हो क्या.’