मानसून सत्र में गूंजा ‘SIR’, बिहार से यूपी तक सियासी रार!

मानसून सत्र की बिसात पर वैसे तो तमाम मुद्दों की बाजी बिछी है. लेकिन विपक्षी खेमे से एक और बड़े मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन का शोर सुनाई दिया. संसद सत्र के दूसरे दिन सपा-कांग्रेस सहित तमाम दलों ने SIR यानि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, नारेबाजी और हंगामे के हालात में स्थगित भी हो गई संसद.लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव और दूसरे विपक्षी नेता हाथों में बैनर और तख्ती लिए शामिल हुए और SIR को वोट काटने की नीति बताया।